68 यात्रियों को बॉर्डर से वापस लौटाया
विकासनगर
पछुवादून की अंतर्राज्यीय सीमाओं पर दूसरे प्रदेशों से आने वाले यात्रियों को बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के प्रवेश पर सख्त पाबंदी जारी है। शुक्रवार को 68 यात्रियों के पास आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट न होने और टेस्ट कराने से इनकार करने पर वापस लौटाया गया है। यूपी की सीमा से लगे दर्रारीट बैरियर पर बीस वाहनों में 68 यात्री दूसरे प्रदेशों से आए। इन यात्रियों के पास आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं मिली। साथ ही सीमा पर यात्रियों के स्वास्थ्य विभाग की टीम से कोरोना टेस्ट कराने से इनकार करने के बाद वापस लौटाया गया है। जबकि 222 यात्रियों का एंटीजन टेस्ट कराया गया। इनमें तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने पर वापस लौटाया गया है। वहीं हिमाचल की सीमा से लगी कुल्हाल पुलिस चौकी पर 94 वाहनों में 252 यात्री पहुंचे। इनका एंटीजन टेस्ट किया गया। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर राज्य की सीमा पर प्रवेश दिया गया।