कर्मचारियों की मांगे न मानी तो होगा आंदोलन
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में कार्यरत स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों की एक आवश्यक बैठक नगर पालिका में आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महावीर सिंह जगवाण द्वारा की गई। इस मौके पर स्वयं सहायता के कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें निर्धारित मानदेय की पीएफ की कटौती, मंत्री द्वारा की गई महीने में छुट्टी, ऊर्जा भत्ता स्वीकृत कर घोषणा करने की मांग की गई। सभा में निर्णय लिया गया कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। इस मौके पर सचिव अनिल रावत, उप सचिव दीपेश, कोषाध्यक्ष उपेंद्र, वर्तमान अध्यक्ष महावीर सिंह जगवान, राजेंद्र, भगत, भगत राणा, राजेंद्र, अजीत प्रताप आदि मौजूद थे।