बजरंग दल ने की जावेद हबीब सैलून में तोडफोड
चित्रकूट,
। मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के महिला के सिर पर थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को हिन्दू संगठनों ने आक्रोश जताते हुए पुलिस की मौजूदगी में हावेद हबीब के सैलून पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तोडफोड की। सैलून की मालकिन ने कहा कि वह हिन्दू न होती तो उनकी जान ले ली जाती। तोडफोड में लाखों रुपये की क्षति हुई है। बजरंग दल नेता ने कहा कि सिर्फ जावेद हबीब का पोस्टर हटाया गया है।
ज्ञात है कि मुजफ्फरनगर में तीन जनवरी को एक शो दौरान जावेद हबीब ने महिला के बालों पर थूका और खूबी बताई। गुरुवार को बालों पर थूकते हुए वीडियो सामने आने पर हबीब ने बालों के रख-रखाव और सैम्पू का महत्व बताया। कहा कि इस थूक में जान है। महिला बागपत के बडौत की रहने वाली है।
जावेद हबीब की इस हरकत का वीडियो वायरल होते ही जिला मुख्यालय में जावेद हबीब के सैलून पर पुलिस बल तैनात की गई, ताकि कोई शरारती तत्व हरकत न करे, लेकिन शनिवार को पुलिस मौजदूगी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सैलून में तोडफोड की। सैलून की मालकिन जागृति सिंह व ज्योति सिंह ने कहा कि उनकी क्या गलती है। वे दोनों हिन्दू है। फिर सैलून को क्यों क्षति पहुंचाई। तोडफोड में उनको लाखों की क्षति हुई है। दोनों ने बजरंग दल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे हिन्दू न होती तो उनकी जान भी ले ली जाती।
बजरंग दल के जिला सहमंत्री संदीप शुक्ला ने कहा कि उन्होंने सिर्फ जावेद हबीब नाम का पोस्टर हटाया है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा कि दोनों पक्षों को बुलाकर बात की जायेगी। जांच के बाद दोषी बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही होगी।