एम्स ऋषिकेश के आउटसोर्स कर्मियों ने किया आंदोलन स्थगित
ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश से नौकरी से निकाले गए आउटसोर्स कर्मचारियों ने शनिवार को पूरे दिन हंगामे के बाद देर शाम आंदोलन स्थगित कर दिया। सेवा प्रदाता कंपनी के अधिकारी से मिले उचित कार्यवाही के आश्वासन के बाद आक्रोशित कर्मी माने।
कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि भड़के आउटसोर्स कर्मी देर शाम प्रशासन और एम्स प्रशासन की मध्यस्थता में टीडीएस आउटसोर्स कंपनी के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में आंदोलन स्थगित करने के लिए मान गए। बताया कि आउटसोर्स कंपनी के अधिकारी देहरादून से दोपहर बाद एम्स ऋषिकेश पहुंचे। वार्ता में उन्होंने सात दिन के भीतर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
एम्स ऋषिकेश में हॉस्पिटल सपोर्ट सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली आउटसोर्स कंपनी ने अतिरिक्त कर्मचारियों को काम से हटा दिया था। इसके विरोध में निकाले गए कर्मचारियों ने हंगामा किया। देर शाम वार्ता में आउटसोर्स कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी। इस पर मामला शांत हुए।