विदेश भेजने के नाम पर 14 लाख की धोखाधड़ी
अंबाला शहर………
विदेश भेजने के नाम पर गांव डडियाना निवासी सुरिद्र सिंह के साथ 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो गई। पीड़ित ने इसका आरोपित लुधियाना के गुरुनानक निवासी अजय पवार और उसके पिता पप्पू पवार पर लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। शिकायत में सुरिद्र सिंह ने बताया कि वह अपने पोते लवजोत सिंह को विदेश भेजना चाहता था। एक दिन मैंने अपने दोस्त अरुण कुमार को इसके बारे में जिक्र किया। उसने मेरी मुलाकात कपिल मेहरा से करवाई। कपिल मेहरा ने पोते को फ्रांस भेजने के लिए 12 लाख रुपये बताया। इसके बाद कपिल मेहरा ने एजेंट अजय पवार से मिलवाया। इसके बाद आरोपित अजय ने अपने पिता पप्पू पवार से मिलवाया। आरोपितों ने कहा कि वे उसके बेटे को बाहर भेज देंगे तथा वहां काम भी दिला देंगे। इस तरह उन्हें आरोपितों की बातों पर विश्वास हो गया। इतना ही नहीं आरोपितों ने कहा कि वे उनके पोते लवजोत सिंह को फ्रांस भेजने के बाद ही पूर पैसे लेंगे। लेकिन इससे पहले कोरोना टेस्ट करवाना होगा। टेस्ट होने के बाद आरोपितों ने लवजोत के दस्तावेज ले लिये। इस तरह आरोपितों ने किसी न किसी बहाने से सुरिद्र सिंह से रकम थोड़ी-थोड़ी करके लेते रहे। बाद में जब पोते का विदेश भेजने का काम नहीं बना तो आरोपितों से रकम वापस मांगी तो आरोपित टाल मटोल करते रहे। इसके बाद सुरिद्र सिंह को यकीन हो गया उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है।