दाखिल खारिज शुरू करने को हस्ताक्षर अभियान शुरू
देहरादून। दून में लंबे समय से बंद पड़ी दाखिल खारिज की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग करते हुए ऑल इंडिया लायर्स यूनियन की राज्य इकाई ने अभियान छेड़ दिया है। यूनियन ने दाखिल खारिज जल्द शुरू करने की मांग करते हुए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। यूनियन के राज्य संयोजक शंभू प्रसाद ममगाईं ने कहा कि दून में हर रोज बड़ी संख्या में रजिस्ट्रियां होती हैं। जिले में लंबे समय से दाखिल खारिज की प्रक्रिया बंद पड़ी हुई है। इससे आमलोगों को काफी परेशानी हो रही है। उन्हें आगे का काम करने के लिए लोन लेने भी परेशानी आ रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए गुरुवार से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। अभियान शनिवार तक चलेगा। उन्होंने बताया कि हस्ताक्षर अभियान में बार काउंसिल उपाध्यक्ष रंजन सोलंकी, यूनियन के जिलाध्यक्ष अशोक कटारिया, जिला सचिव मानसिंह, अनुराधा सिंह, हसीन अहमद, पवन शर्मा, विशाल राणा, हसन मंसूर, विरेंद्र सिंह, प्रेमनाथ यादव, नंनदराम ममगाईं, अमित सिंह, गुलफाम खान, राजेंद्र कुमार आदि ने समर्थन किया है।