सफाई कर्मचारी नेता विशाल बिरला ने पद से दिया इस्तीफा
देहरादून। राज्य अनुश्रवण समिति समाज कल्याण विभाग के सदस्य विशाल बिरला ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से वह सफाई कर्मचारियों की मांगें पूरी करवाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन सरकार के स्तर से मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि कोरोना डयूटी और सीवर कार्य कार्य के दौरान जिन सफाई कर्मचारियों की मृत्यु हुई है। उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिल पाया है। ठेका प्रथा बंद नहीं की गई। विशाल बिरला ने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।