स्लाटर हाउस के ठेकेदार ने किया प्रदर्शन
रुद्रपुर। नगरपालिका क्षेत्र में अवैध रूप से जानवर काटे जाने का आरोप लगाते हुए स्लाटर हाउस के ठेकेदार ने अपने समर्थकों के साथ नगरपालिका परिसर में धरना-प्रदर्शन दिया। उन्होंने हाथों में खाली प्लेट एवं चम्मच लेकर पालिका प्रबंधन पर उनकी रोजी-रोटी छीनने का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ठेकेदार को आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए धरना-प्रदर्शन बंद कराया।
नगरपालिका ने हाजी इस्लाम कुरैशी को 31 मार्च 2022 तक बीस लाख सत्तावन हजार रुपये में स्लाटर हाउस का ठेका दिया था। इसमें नगरपालिका क्षेत्र में रहने वाले लाइसेंस धारकों को कानूनी रूप से पशु काटने की सुविधा दी गई थी। स्लाटर हाउस का ठेका होने के बाद ठेकेदार इस्लाम कुरैशी लगातार आरोप लगा रहे हैं कि लोग स्लाटर हाउस में जानवर काटने की बजाय अपने घरों में गैरकानूनी रूप से काट रहे है, जिससे उनके शुल्क की हानि हो रही है। इसी के चलते इस्लाम कुरैशी ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ नगरपालिका कार्यालय में धरना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए धरना-प्रदर्शन बंद करा दिया। इधर चेयरमैन एवं ईओ की गैर मौजूदगी में मुख्य लेखाकार मो. ताहिर मलिक ने नगरपालिका पर लगे सभी आरोपों को बेबुनिययाद बताया। धरना-प्रदर्शन करने वालों में हाजी इदरीश कुरैशी, आरिफ, मो. इलियास, अजीम, हैदर, कासिम, रिजवान, नबिया, नदीम, लियाकत आदि शामिल रहे।