अवैध शराब संग एक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। आचार संहिता के दौरान मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों की पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी है। पुलिस और एफएसटी की संयुक्त टीम ने 20 बोतल शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम और महामारी ऐक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है।
लमगड़ा पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम को शहरफाटक के पास वाहन संख्या पीबी 12 सी–1768 में सवार चालक मनोज सिंह नयाल पुत्र त्रिलोक सिंह नयाल निवासी डौठा बगड़ थाना लमगड़ा के कब्जे से 20 बोतल और तीन अद्धे अवैध अंग्रेजी शराब कीमत सात हजार बरामद की गई। मौके पर पुलिस ने शराब को सील कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम मे तहत कार्रवाई की।