किसानों ने मनाया विश्वासघात दिवस
काशीपुर। संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसानों ने 31 जनवरी को विश्वासघात दिवस मनाया। किसानों ने केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। साथ ही एसडीएम के माध्यम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर किसानों के साथ किये वादों को पूरा करने के लिये केंद्र पर दबाव डालने की मांग की। सोमवार को भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा की अगुवाई में बड़ी संख्या में किसान एसडीएम कोर्ट में एकत्रित हुए। यहां इन लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सरकार पर किसानों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। किसानों ने आज के दिन को विश्वासघात दिवस के रूप में भी मनाया। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष पड्डा ने कहा केंद्र सरकार ने किसानों से जो भी वादे किये थे वह अब तक पूरे नहीं हुए हैं। इस वादा खिलाफी से साबित होता है भाजपा सरकार झूठी है और किसानों का उत्पीड़न करती है। इसके बाद किसानों ने एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर किसानों की मांगों को पूरा करने की मांग की। यहां विक्की रंधावा, सन्नी निज्जर, गगन सरना, हरदयाल सिंह, हरभजन सिंह, दलजीत सिंह रहे।