एनएच किनारे बिखरी रोड़ी हटाने की मांग की
चम्पावत। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बिखरी रोड़ी से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। कई दोपहिया वाहन चालक रोड़ी की वजह से रपट चुके हैं। लोगों ने सड़क किनारे बिखरी रोड़ी हटाने की मांग की है। स्थानीय निवासी विजेंद्र सिंह, उमेश बिष्ट, देव सिंह, प्रकाश पांडेय, कैलाश बोहरा आदि ने बताया कि लंबे समय से एनएच किनारे जगह-जगह रोड़ी बिखरी हुई है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि कई बाइक सवार रोड़ी की वजह से गिर चुके हैं। उन्होंने बिखरी रोड़ी हटाने की मांग की है। इधर एनएच के सहायक अभियंता विवेक सक्सेना ने बताया कि एनएच के दोनों ओर डामरीकरण होना है। इसलिए रोड़ी बिछाई गई है। बताया कि मौसम ठीक होने पर डामरीकरण शुरू किया जाएगा।