लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट पर्यटकों से हुआ गुलजार
डोईवाला। डोईवाला के लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट में बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़ रहे हैं। रविवार को पर्यटकों की आमद से पिकनिक स्पॉट गुलजार रहा।
इन दिनों डोईवाला के लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट पर रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंच रहे हैं। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे। वाहनों की लंबी कतारें पिकनिक स्पॉट के गेट पर देखने को मिलीं। हरियाणा, दिल्ली, यूपी समेत अन्य राज्यों के पर्यटकों की भीड़ रविवार को यहां दिखाई दी। पर्यटकों ने यहां उत्तराखंड की संस्कृति के दर्शन किए और शाम को म्यूजिकल फाउंटेन का भी आनंद लिया। पिकनिक स्पॉट पर लगे झूलों का भी बच्चों ने आनंद लिया। रेंजर घनानंद उनियाल ने कहा कि हिमालय की तलहटी में बना यह पिकनिक स्पॉट अपने आप में बहुत खूबसूरत है। इसका पर्यटक खूब आनंद ले रहे हैं