भाजायुमो ने की भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
श्रीनगर गढ़वाल। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बुधवार को श्रीनगर स्थित अदिति स्मृति न्यास में भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल के आदित्य राणा ने प्रथम, रेनबो पब्लिक स्कूल की समृद्धि गुप्ता ने द्वितीय व रेनबो पब्लिक स्कूल की रिद्धि बलोनी व सिद्धि बलोनी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में डा. राजेंद्र सिंह और डा. अल्का चौधरी निर्णायक की भूमिका में रहे की। इस मौके पर भाजायुमो के प्रदेश मंत्री डा. सुधीर जोशी ने बताया कि स्व. वाजपेयी की जंयती पर भाजायुमो द्वारा उत्तराखंड के प्रत्येक जिलों में भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता करवाई जा रही है। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए भाजायुमो श्रीनगर मण्डल के मण्डल अध्यक्ष आशीष उनियाल, सौरभ जैन, अनुज, राहुल, अमन काला, दिव्यांशु गैरोला समस्त युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और आयोजन मण्डल का धन्यवाद ज्ञापित किया।