चोरी करते पुलिस ने दो आरोपी पकड़े
नई टिहरी। नरेन्द्रनगर थाना ने पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बीती मंगलवार रात को रात्रि गश्त के दौरान नरेन्द्रनगर के प्लास्डा चौकी से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर खराब खड़ी एक कार से दो लोग चोरी कर रहे थे। आरोपी कार के तीन टायर, स्टीरियों तथा कई अन्य सामान अपने चुरा कर ले जा रहे थे, तभी गश्ती पुलिस टीम ने अभियुक्त आदित्य रावत ग्राम सल्डोगी तथा विजय पुंडीर ग्राम सरस्वार नरेन्द्रनगर को चोरी के सामान के साथ पकड़ लिया। पुलिस दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में एसआई शिवराम, पंकज तोमर मौजूद थे।