टिहरी झील में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं
नई टिहरी। टिहरी झील में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगताओं को बढ़ावा देने के लिए टीएचडीसी ने पहली बार टिहरी झील में चौथी रैंकिग एवं ओपन कैनो स्प्रिंट सीनियर पुरुष व महिला चैंपियनशिप का आयोजन किया है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप से एशियाई चैंपियनशिप और ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सिंह ने इसे लेकर कहा कि हमारा मकसद है कि इस चैंपियनशिप के प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में देश को मेडल लाकर दें। उन्होंने कहा की ऊर्जा सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों से उनका कहना है कि किसी न किसी खेल को एडाप्ट कर उसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को विकसित करने का काम करें। टीएचडीसी टिहरी झील में केनोईंग व क्याकिंग की अंतरराष्ट्रीय स्तर की एकेडमी विकसित करने का काम करेग। स्थानीय युवाओं को निशुल्क सुविधायें देकर आगे लाने का काम किया जाएगा। टीएचडीसी के सीएमडी आरके विश्नोई ने कहा कि टीएचडीसी सामाजिक उत्तरादायित्व के तहत इस काम को अंजाम देगी। इस मौके पर केंद्रीय कैबिनेट ऊर्जा मंत्री व सीएम मुख्यमंत्री धामी ने स्टॉल का निरीक्षण करते हुए सेल्फी प्वांइट पर फोटो शूट तथा क्याकिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सीएमडी आरके विश्नोई ने बताया कि टीएचडीसी भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में है।