जय हो छात्र संगठन ने किया रेलवे निर्माण कंपनी अधिकारियों को घेराव
श्रीनगर गढ़वाल। जय हो छात्र संगठन ने रेल लाइन निर्माण कार्य से उड़ रही धूल व जगह-जगह जमा हो रहे मलबे व कीचड़ से हो रही समस्या के विरोध में रेल विकास निगम एवं रेल निर्माण कार्य में लगी कंपनियों के अधिकारियों का घेराव किया। इस दौरान छात्र नेताओं ने इससे विवि व स्कूलों के छात्रों सहित स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों से होकर गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। जय हो संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जीआईटीआई मैदान में रेल लाइन निर्माण में लगी कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कैवल्य जखमोला, अंकित रावत, सुशांधु थपलियाल ने कहा कि रेलवे टनल एवं डंपिंग ग्राउंड के एग्जिट पॉइंट्स पर रोड में मलबे के जमा होने के कारण वाहनों का आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होना आम बात हो गई है। जिससे लोग बुरी तरह से चोटिल हो रहे हैं। साथ ही सड़कों व टनलों के बाहर जमे हुए मलबे से पूरे शहर में धूल की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिससे सांस संबंधी समस्या व अन्य दिक्कतें लोगों को हो रही हैं। कहा कई बार प्रशासन व रेलवे अधिकारियों के समक्ष यह मामला उठने के बावजूद कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है। उन्होंने कहा यदि 3 दिन के भीतर इन मामलों में सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो उन्हें तमाम उन साइटों पर जहां जहां नियमों के विरुद्ध कार्य हो रहा है वहां पर उग्र आंदोलन कर कार्य रोक दिया जाएगा। जिसमें जिम्मेदारी प्रशासन व रेल विकास निगम की होगी। इस मौके पर पुनीत अग्रवाल, समीर राणा, अमित किमोठी, चिराग बहुगुणा आदि मौजूद रहे।