सरेआम लूट में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

ऋषिकेश। चंद्रेश्वरनगर तिराहे के पास गाजियाबाद के यात्री से सरेआम लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने लूट का मोबाइल बेचकर मिले करीब 13 हजार रुपये और अन्य सामान बरामद कर लिया है। वारदात में शामिल आरोपियों का एक साथी फिलहाल फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। सीओ डीसी ढौंडियाल ने मंगलवार को कोतवाली में 23 दिसंबर को रात के वक्त हुई लूट का खुलासा किया। बताया कि गाजियाबाद स्थित शताब्दीपुरम, गोविंदपुरम निवासी बृजेश पुत्र सुरेश पाल सिंह ने चंद्रेश्वरनगर तिराहे पर अज्ञात स्कूटी सवारों पर मोबाइल और पर्स लूटने का आरोप लगाया था। शिकायत पर केस दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पहचान को पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट के आरोपी फिर बस अड्डे के पास नई वारदात की योजना बना रहे हैं। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल तीन आरोपियों को स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान अनुराग पुत्र गिरीश राजपूत, आर्यन पुत्र स्व. तनु सरदार और अमन पुत्र अंगद गौड़ सभी निवासी चंद्रेश्वरनगर के रूप में हुई है। सीओ ने बताया कि आरोपियों ने लूट के बाद मोबाइल अज्ञात व्यक्ति को 18000 रुपये में बेच दिया था। तलाशी में उनसे 13 हजार 100 रुपये, बैंक के दो डेबिट कार्ड और बृजेश के पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद हुए हैं। लूट के दौरान उन्होंने हरिद्वार से किराये पर ली स्कूटी का यूज किया, जिसे सीज कर दिया गया है। बताया कि आरोपियों का एक और साथी अर्जुन गौड़ अभी फरार है। फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों पर ऋषिकेश केातवाली में ही कई और आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। मौके पर प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *