चुनावों में बड़ी ताकत बनकर उभरेगी आम आदमी पार्टी…..मोहनिया
हरिद्वार। आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने दावा किया है कि विस चुनाव में आप बड़ी राजनैतिक ताकत बनकर उभरने वाली है। जनता ने आप प्रत्याशियों को भरपूर समर्थन दिया है। रविवार को उत्तरी हरिद्वार स्थित धर्मशाला में संगठन की समीक्षात्मक बैठक की। समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए दिनेश मोहनिया ने कहा कि उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में आप मजबूती से खड़ी हुई है। उन्होंने दावा किया कि पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आप बड़ी राजनैतिक ताकत बनकर उभर रही है। उत्तराखंड में बड़े स्तर पर सफलता मिलने वाली है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी नरेश शर्मा ने दावा किया कि आप पार्टी हरिद्वार ग्रामीण समेत कई सीटें जीत रही है। बैठक में नवनीत राठी, संजय सैनी, प्रशांत राय, प्रेम सिंह, सुनीता त्यागी, डॉक्टर यूनुस शामिल रहे।