फूलदेई पर घरों की दहलीज पर फूल बिछाकर की सुख समृद्धि की कामना
नई टिहरी। फूलदेई, छम्मा देई, जतुके देला, उतुके सही, दैणी द्वार, भर भकार, फूल देई, छम्मा देई गीतों के बीच बसंत ऋतु के आगमन पर फूलदई पर्व को पुलिस लाइन चंबा में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर पुलिस लाइन में निवास करने वाले पुलिस कर्मियों के परिवारों और बच्चों ने फूलदेई पर सबके घरों की दहलीज पर फूल बिछाकर सुख समृद्धि की कामना की। पूरे हर्षोल्लास के साथ फूलों के साथ ही मिष्ठान वितरण करने के साथ पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों ने बुरांश, कचनार व फ्यूंली को बांस की टोकरी में एकत्रित कर और गुड़, चावल और नारियल से सजाकर पूजा पाठ के उपरान्त आवासीय भवनों के मुख्य द्वार स्थित चौखट पर रखकर परिवारों की खुशहाली और सुख-शांति की दुआ भी की।