छुटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्वक रही होली
रुद्रपुर। होली को लेकर बनाई गई पुलिस की रणनीति काफी हद तक सफल रही। पुलिस की सख्ती के कारण होली शांतिपूर्वक निपट गई। इससे प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। शुक्रवार को होली की सुबह से ही शहर के हर चौराहों और वार्डों पर पुलिस तैनात रही। इसके अलावा पांच क्यूआरटी की टीम के अलावा जिलेभर में पुलिस की थाना-चौकी व कोतवाली पुलिस सक्रिय भूमिका में थी। वहीं पीएसी जवानों को रिजर्व में रखा गया था। शुक्रवार को जिला अस्पताल के आपातकाल कक्ष रजिस्टर पर नजर डालें तो होली की सुबह से लेकर शाम तक जिला अस्पताल में तीन लोग सड़क हादसे में घायल पहुंचे। वहीं तीन लोग मारपीट के कारण चोटिल मिले। इसके बावजूद सबसे ज्यादा 13 पुलिस मेडिकल कराए गए। इसमें सबसे ज्यादा घनी आबादी वाले ट्रांजिट कैंप थाने का रहा। जहां थाना प्रभारी विनोद फत्र्याल ने दिनभर चेकिंग अभियान चलाकर हुड़दंगियों को हिरासत में लेकर मेडिकल करवाया। सीओ अभय सिंह ने बताया एसएसपी के आदेश पर होलिका दहन से लेकर होली त्योहार के दिनभर पुलिस की जगह जगह तैनाती थी। किसी भी झगड़े व विवाद की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर जाकर स्थिति को नियंत्रित कर रही थी। ऐसे में छुटमुट घटनाओं के अलावा शांतिपूर्वक माहौल रहा।