युवाओं को हनीट्रैप में फंसाकर लूटे जेवर
इंदौर,
इंदौर की वियजनगर थाना पुलिस ने बीकाम की छात्रा सहित तीन छात्रों को ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील बनाने की शौकीन छात्रा संभ्रांत परिवार के युवाओं को फंसा लेती थीं और संबंध बनाने और पार्टी के बहाने उन्हें बायपास पर ले जाकर छात्रों की मद से लूट लेती थीं। छात्रा माडलिंग करना चाहती हैं और मुंबई जाने के लिए रुपये एकत्र कर रही थीं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों के नाम प्रियांशी उर्फ पीहू बघेल (खंडवा), अदनान (सुखालिया), गौतम कामत (मधुबनी, बिहार) व अमन चौहान (सांवेर) हैं। प्रियंाशी भोपला के निजी कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रही है। अमन और अदनान बीकॉम और गौतम पीएससी की तैयारी कर रहा है। आरोपितों पर फरियादी मनोज तिरोले (बीकॉम छात्र) की शिकायत पर अड़ीबाजी का केस दर्ज किया गया है। मनोज ने पुलिस को बताया कि पीहू से इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती हुई थी। दो दिन पूर्व उसने मिलने बुलाया और बायपास पर ले गई। यहां उसके साथी गौतम और अमन मिले और बदनाम करने की धमकी देकर सोने की अंगूठी, चैन व 700 रुपये पेटीएम से ले लिए। पूछताछ में पीहू ने बताया कि वह मॉडलिंग के लिए मुंबई जाना चाहती थी। स्वजन के इन्कार करने पर ब्लैकमेलिंग कर युवकों से रुपये व आभूषण लूटने लग गई।