विभिन्न रंगों से टाई एण्ड डाई करने का प्रशिक्षण दिया
गोण्डा
सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में तीन दिवस वर्कशाप के प्रथम दिवस के आयोजन में गृहविज्ञान की छात्राओं को अनेक प्रकार की डिजाइन बना करके उन्हें विभिन्न रंगों से टाई एण्ड डाई करने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें विभिन्न कार्य प्रणाली की चर्चा करते हुये उन्हें जागरूक किया। तत्पश्चात छात्राओं ने अपनी प्रतिभा को भी उजागर किया। जिसमें छात्राओं को स्पोकिंग इंग्लिश के माध्यम से दैनिक व्यवहार में इंग्लिश के अनेक प्रकार, स्वरूपों व एक ही स्थिति के छाटे छोटे वाक्यों को विभिन्न प्रकार से कैसे अभिव्यक्त कर सकते हैं। इसके बारे में बताया गया तथा ग्रामर व व्यवहारिक शब्द के अन्तर को स्पष्ट किया जिसका छात्राओं ने उत्साह पूर्वक बहुत गहराई से मनन चिन्तन किया और छात्राओं ने अपनी बात व्यक्त की। तृतीय चरण वाणिज्य विभाग, अर्थशास्त्र विभाग ने जी0 एस0 टी0 के बारे में विस्तार से छात्राओं को जानकारी दी।