कर्णप्रयाग में जल्द होगा मरीजों का डायलिसिस

चमोली। चमोली जिले में किडनी के रोगियों को अब डायलिसिस की सुविधा कर्णप्रयाग में मिल सकेगी। यहां स्वास्थ्य विभाग के ट्रामा सेंटर में डायलिसिस केंद्र बनकर तैयार हो गया है। माना जा रहा है कि केंद्र में एक दिन में अधिकतम छह रोगियों का डायलिसिस हो सकेगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार केंद्र का विधिवत और भव्य उद्घाटन एक दो दिनों में होने की संभावना है।
कर्णप्रयाग सहित आस पास के क्षेत्रों के लोगों का अब तक डायलिसिस कराने रूद्रप्रयाग या हायर सेंटरों को जाना पड़ता था। लेकिन अब बदरीनाथ रोड पर स्वास्थ्य विभाग के खाली पड़े ट्रामा सेंटर में डायलिसिस सेंटर शुरू होने जा रहा है। जहां जरूरतमंदों को नि:शुल्क डायलिसिस सुविधा दी जाएगी। सेंटर का संचालन हंस फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हंस फाउंडेशन ने यहां चिकित्सक सहित अन्य स्टॉफ की तैनाती भी कर दी है। सूत्रों के अनुसार एक दो दिनों में इसकी शुरूवात हो सकती है। कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने डायलिसिस केंद्र की शुरूवात को जिले के लिए वरदान बताया। कहा कि इस केंद्र के शुरू होने से लोगों अब जिले में ही उपचार मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *