क्षतिग्रस्त मेन पाइप लाइन में सुधार के साथ टैंकरों से कराई गयी जलापूर्ति

 

रीवा

रीवा नगर निगम के कुछ वार्डों में 9 जुलाई को शाम तथा 10 जुलाई को सुबह पानी आपूर्ति में बाधा आयी। न्यू बस स्टैण्ड के पास सरदार पटेल तिराहे पर पानी निकासी के लिए नाला निर्माण किया जा रहा है। नाले की सफाई के दौरान मेन राइजिंग लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी जिसके कारण सुबह 10 बजे से टंकियों में पानी भरना बंद हो गया। जिसके कारण कुठुलिया, कोठी कम्पाउंट, हास्पिटल, दीनदयाल धाम, पद्मधर कालोनी, शांतिविहार कालोनी, विन्ध्यविहार कालोनी तथा ट्रांसपोर्ट नगर में कम प्रेसर से कम मात्रा में पानी की आपूर्ति की गयी। आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा ने बताया कि मेन राइजिंग पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त की सूचना मिलने पर तत्काल नगर निगम का अमला तथा सीएमआर एजेंसी के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य शुरू किया। पाइप लाइन के सुधार के लिए कुठुलिया से आने वाले पानी को धोबिया टंकी के पास स्थित बाल्ब से बंद किया गया। जिसके कारण पीटीएस चौराहा, इंदिरा नगर, समान मोहल्ला तथा रतहरा में पानी की टंकियों को भरने में बाधा आयी।

आयुक्त नगर निगम ने बताया कि जिस स्थान पर मेन पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई है वहां गंदे नाले का पानी भरा हुआ है जिसके कारण सुधार कार्य में कठिनाई हो रही थी। दो पंप लगाकर नाले से पानी की निकासी करके पाइप लाइन के सुधार कार्य युद्ध स्तर पर किया गया। मेन पाइप लाइन के सुधार का कार्य 10 जुलाई को सुबह 10 बजे पूरा हो गया है। इसके तत्काल बाद कुठुलिया प्लांट के दो पंपों से कुठुलिया, पीटीएस, इंदिरा नगर, समान मोहल्ला, रतहरा, हास्पिटल, कोठी कम्पाउंट, पडऱा, पदमधर कालोनी, शांतिविहार तथा अन्य मोहल्लों में टंकियों में पानी भरने का कार्य किया जा रहा है। अब पानी की नियमित आपूर्ति की जायेगी। जिन मोहल्लों में पानी की आपूर्ति बाधित हुई उनमें 15 टैंकरों के माध्यम से सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक पानी की आपूर्ति करायी गयी। नगर में अब पेयजल की व्यवस्था पूरी तरह बहाल हो गयी है। शहर के रानी तालाब तथा अनंतपुर प्लांट से पानी की नियमित आपूर्ति की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *