मंदिर में हुई चोरी में तीन आरोपी गिरफ्तार,चोरी का सामान बरामद
हरिद्वार। भैरव मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गैंग को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। कुछ दिन पूर्व धीरवाली में प्राचीन भैरव मंदिर में ग्रिल काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुजारी अमित गौड़ ने पुलिस से शिकायत की थी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि एसएसआई संतोष सेमवाल की अगुवाई में गठित टीम ने आरोपी पंकज निवासी गुघाल मंदिर पांडेयवाला, आकाश निवास चोर गली और मोहल्ला पांवधोई हरिद्वार निवासी नाबालिग शामिल है। आरोपियों के कब्जे से दो घंटी, पांच चांदी के छत्र, तीन पीतल की थालियां, दो कांसे की थाली, एक पीतल का लोटा बरामद हुआ है।