पुलिस थाने से हथकड़ी खोलकर भागा मुजरिम
इंदौर
राऊ पुलिस थाने में बैठा बदमाश शनिवार को मौका पाकर हथकड़ी खोल फरार हो गया।
थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह रघुवंशी के मुताबिक यहां से सरफराज पुत्र मुस्ताक अंसारी हथकड़ी निकालकर फरार हो गया था। आरोपी को संतरी ने कमरे में बिठाया और कुछ काम में लग गया। थाने में लॉकअप नहीं होने से आरोपी ने इसका फायदा उठाया और हथकड़ी निकालकर भाग निकला। संतरी शोर मचाते हुए उसके पीछे भागा, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।
थाना प्रभारी के मुताबिक सरफराज को न्यायालय विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट सहायक पुलिस आयुक्त आजाद नगर के सामने पेश किया गया था। यहां पर उसे प्रतिबंधात्मक धाराओं में जेल भेजा जाना था, लेकिन समय ज्यादा होने से आरोपी सरफराज को जेल में नहीं लिया, जिसके बाद उसे हथकड़ी लगाकर थाने में ही बैठाया गया था।
सरफराज नशे का आदी है। इलाके में एक रिक्शा चोरी हुआ था। इसी मामले में दो दिन पहले पुलिसकर्मी उसे पूछताछ के लिए थाने लेकर आए थे। उस पर पुराने रिकार्ड को देखकर प्रतिबंधात्मक कारवाई की गई है।