सहस्त्रधारा रोड में मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध
देहरादून। समस्त हिंदू समाज के आह्वान उदयपुर में जेहादी ताकतों द्वारा की गई कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में सहस्रधारा रोड में मानव शृंखला बनाई गई। रोष प्रदर्शन करते हुए हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों ने इसे जंघन्य कृत्य बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। मानव शृंखला सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क के बीच बनाई गई। इसमें लोग स्वत: स्फूर्त तरीक से जुड़ते चले गए। लोगों के हाथ में इस कृत्य के विरोध में देश संविधान से चलेगा आंतकवाद से नहीं जैसे पोस्टर बैनर भी थे। शृंखला में काफी संख्या में लोग पहुंचे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आयोजक मंडल के सदस्य नवीन कुमार ने कहा कि देश में शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सौहार्द बनाए रखना जरूरी है और हर उस बात का तीव्र विरोध किया जाए जो समाज को नुकसान पहुंचाती हो। सुनीता लखेड़ा ने कहा कि उदयपुर की घटना को लेकर लोगों में बहुत आक्रोश है। जहां भी इसे लेकर विरोध हो रहे हैं लोग घरों से निकलकर विरोध दर्ज करवा रहे हैं। ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि हिंदू समाज अब इस तरह के आतंकवादी हमलों को बर्दाश्त को नहीं करेगा। विरोध प्रदर्शन में संदीप कुमार, आलोक, गंभीर आदि मौजूद थे।