घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी
रुद्रपुर। पंतनगर थाना क्षेत्र में घर के बाहर रखी स्कूटी चोरों ने पार कर ली। स्कूटी स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को सौंपी तहरीर में छतरपुर गांव निवासी प्रताप नारायण का कहना है कि एक जून को वह किसी काम से बैंक गया था। बैंक से घर आने के बाद उसने अपनी स्कूटी घर के बाहर खड़ी की। बैंक के कुछ कागजात भी स्कूटी में ही रखे थे। कुछ देर बाद जब वह वापस घर के बाहर आया तो स्कूटी अपनी जगह से गायब थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।