पुलिस ने मास्क नहीं लगवाने वालों के काटे चालान
बिजनौर
जनपद में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पुलिस नें आलाधिकारियों के आदेश पर मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटे और आगे के लिए चेतावनी दी ।
थानाध्यक्ष नें जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन 40 चालान कोविड 19 तथा 110 यातायात नियमों का पालन न करने वालो के काटे गये। जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 20 हजार रू की नगद वसूली कर राजकोष में जमा कराया जाएगा। कस्बा इंचार्ज दिनेश कुमार ,बुढ़नपुर चौकी प्रभारी ओमकार सिंह, उपनिरीक्षक सलीम मलिक नें नगर में कई जगह कार्यवाही को अंजाम दिया ।