जिंदगी के टीके लिए जबरदस्त उत्साह
पानीपत
स्वास्थ्य विभाग ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती (11 अप्रैल) को टीकाकरण महोत्सव के रूप में मनाया। अवकाश के बावजूद टीकाकरण टीमों ने उत्साह से काम किया। एक दिन का लक्ष्य 5500 को टीका लगाना था। विभाग 68.76 फीसद लक्ष्य हासिल किया। अच्छी बात यह, अब केंद्रों में लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए इंतजार करते देखा जा सकता है। औद्योगिक-धार्मिक, सामाजिक संगठन भी मुहिम में विभाग की मदद कर रहे हैं।
वैक्सीनेशन के जिला नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि रविवार को कोविशील्ड की 10 और को-वैक्सीन की दो हजार डोज मिली हैं। सरकारी-निजी अस्पतालों की टीमों द्वारा जिला के 34 स्थानों पर वैक्सीनेशन हुआ। एक दिन का लक्ष्य 5500 था, 3782 (68.76 फीसद) लाभार्थियों ने टीका लगवाया। इनमें दूसरा टीका लगवाने वाले 364 लोग भी शामिल हैं। 14 हेल्थ और आठ फ्रंटलाइन वर्कर्स ने डोज ली। 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग में जबरदस्त उत्साह है। 2772 (टीकाकरण का 73.29 फीसद) ने डोज लगवाई।