हरि सेवा आश्रम में सप्तम दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शोभायात्रा व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ
हरिद्वार
उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था हरि सेवा आश्रम, हरिपुर कलां में सप्तम दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हरि सेवा आश्रम के परमाध्यक्ष कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द महाराज ,पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पंच परमेश्वर भ्रमणशील जमात के महंत रघुमुनि महाराज,महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास उदासीन, कोठारी महंत दामोदर दास महाराज,नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ,कार्यक्रम संयोजक महंत कमल दास महाराज ने शोभायात्रा में प्रतिभाग व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ के अवसर पर कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि मां भागीरथी गंगा के तट पर श्रीमद् भागवत कथा, गंगा स्नान और संत महात्मा व गुरु दर्शन से जीवन के सभी संताप समाप्त हो जाते हैं और जीवन का कल्याण होता है। उन्होंने कहा कि पित्रदेवों के कल्याण व शांति प्रदान करने के लिए श्रीमद् भागवत कथा का जीवन में बार बार श्रवण करना चाहिए।श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से जन्मांतर के पाप समाप्त होकर जीवन उन्नत बन जाता है। श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस की अध्यक्षता करते हुए पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के पंच परमेश्वर भ्रमण शील जमात के महंत रघुमुनि महाराज ने कहा कि जीवन को मानसिक पवित्रता प्रदान करने के लिए उच्च कोटि के कथा व्यास के मुखारविंद से पतित पावनी मां गंगा के तट पर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से जीवन का मार्ग प्रशस्त होता है। पितरों का कल्याण करने के लिए को मोक्ष प्रदान करने के लिए श्रीमद् भागवत कथा से दम उत्तम और सरल कोई अन्य साधन नहीं है श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से पितरों को मोक्ष प्राप्ति होकर परिवार और जीवन में सुख शांति और समृद्धि की स्थापित होती है जीवन को उन्नत और भाग्य शील बनाने के लिए श्रीमद्भागवत का समय-समय पर श्रवण करते रहना चाहिए। श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर कार्यक्रम संयोजक महंत कमल दास महाराज ने नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास उदासीन, कोठारी महंत दामोदर दास महाराज, योगेंद्रानंद, महंत कृष्णानंद, महंत अन्नतानंद का मुख्य यजमान ओमप्रकाश अग्रवाल, शांति अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।