करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है मां गंगा-स्वामी इंद्रदेवेश्वरानंद
हरिद्वार
कनखल सन्यास मार्ग स्थित श्री कृष्ण निवास आश्रम में आयोजित सात दिवसीय गंगा महिमा कथा एवं गंगा पूजन समारोह के दौरान श्रद्धालु भक्तों को गंगा कथा का श्रवण कराते हुए महामण्डलेश्वर स्वामी इंद्रदेवेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि लोककल्याण के उद्देश्य से पृथ्वी पर अवतरित हुई मां गंगा करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हैं। गंगा के पवित्र जल के दर्शन व उसमें स्नान करने मात्र से ही सभी पापों का शमन हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। कथा शुभारंभ से पूर्व हरकी पैड़ी से कथा स्थल तक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमें विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु भक्त सम्मिलित हुए।
श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण कराते हुए महामण्डलेश्वर स्वामी इंद्रदेवेश्वरानंद महाराज ने कहा कि राजा भगीरथ की तपस्या के बाद पृथ्वी पर आयी मां गंगा सभी का उद्धार करती है। उन्होंने कहा कि गौमुख से गंगा सागर तक करोड़ों लोगों को पुण्य प्रदान करने के साथ देश की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने में भी मां गंगा अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार का आध्यात्मिक महत्व भी गंगा की वजह से ही है। देश दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए ही हरिद्वार आते हैं। इसलिए हरिद्वार की पवित्र भूमि से सभी को गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए।