रिक्त पदों को भरें
रुड़की
भारतीय अनुसूचित जातिजनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक प्रशासनिक भवन में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में मृत्यु भोज पर प्रतिबंध लगाए जाने पर एवं विभागों में अनुसूचित जाति जनजाति के रिक्त पड़े पदों पर तत्काल भर्ती कराने हेतु राज्य सरकार को पत्र लिखा जाए। इस दौरान बैठक का संचालन समिति के जिला महामंत्री विनोद कुमार जयंत ने किया। बैठक में एसपी सिंह, अरविंद कुमार, सुखबीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद, विनोद जयंत, रजनीश बिंदल, अरविंद कुमार कपिल, सोमपाल सिंह आदि समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।