सीसीएफ ने अफसरों के साथ किया भट्टीगांव का दौरा
पौड़ी
मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल सुशांत पटनायक ने मंगलवार को पौड़ी जिले के भट्टीगांव का अफसरों के साथ दौरा किया। यहां बीते तीन सप्ताह के भीतर ही दो महिलाओं को गुलदार ने मार डाला था। वहीं वहीं सपलोड़ी में पिंजरे में फंसे गुलदार को आक्रोशित ग्रामीणों ने जिंदा जला दिया था। मंगलवार को सीसीएफ गढ़वाल सुशांत पटनायक ने इस क्षेत्र का दौरा किया और स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने वन विभाग को यहां पर ग्रामीणों की समस्याएं हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने, अपने आसपास की झाड़ी साफ करने, घर के बाहर पर्याप्त रोशनी करने, ईधन व चारा पत्ती के लिए समूह में जाने, पेयजल के लिए स्रोत पर समूह में जाने, सूर्योदय से पूर्व और शाम को बच्चों-बुजुर्गो को घर से अकेला बाहर न जाने देने, वन विभाग को आवश्यक सहयोग करने पर जोर दिया। इस मौके पर सीएफ गढ़वाल वृत्त एनएन पांडे ने ग्रामीणों की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सरणा, कुलमोरी, ग्वाड़ीगाड़, भट्टीगांव आदि गांवों के ग्रामीणों के साथ ही डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार, डीएफओ सिविल सोहन लाल, वन क्षेत्राधिकारी पौड़ी अनिल भट्ट, भट्टीगांव की प्रधान सोनी पंत, भगत सिंह नेगी, कुंजबिहारी पंत सहित स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे।