संदिग्ध परिस्थितियों में टेलरमास्टर की मौत
रुद्रपुर
कुमराह गांव में किराए पर रह रहे एक अधेड़ टेलर मास्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अधेड़ का शव जिस मकान में किराए पर रहता था उसके आंगन में पड़ा मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। टेलर मास्टर सतेंद्र सिंह (49) पुत्र शीतल का शव शनिवार की सुबह आंगन में पड़ा हुआ मिला। आंगन में अधेड़ का शव पड़े होने की सूचना मिलने पर कोतवाल नरेश चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक की पहचान उसकी जेब में रखे आधार कार्ड से हुई। उपनिरीक्षक ललित मोहन रावल ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी। परिजनों ने बताया कि मृतक परिवार से अलग रहता था। टेलर मास्टर का काम कर अपना जीवन यापन कर रहा था। टेलर मास्टर के परिवार में उसकी पत्नी, पुत्र व दो पुत्रियां हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसआई रावल ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम में ही उसकी मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।