बेटे की मौत के बाद पिता ने कराया ट्रक चालक पर केस दर्ज
रुद्रपुर
साइकिलिंग करने गए युवक की मौत के बाद पीड़ित पिता ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ओमेक्स निवासी भुवन कौशिक ने बताया कि उनका पुत्र शांभव कौशिक अपने तीन अन्य साथियों रौनक अरोरा, श्रेयस रुद्र, आचार्य देव अरोरा के साथ साइकिलिंग करने के लिए घर से संजय वन के तरफ निकला था। सुबह करीब साढ़े सात बजे के आसपास उनके मोबाइल से फोन आया कि उनके बेटे का हल्द्वानी रोड पर एक्सीडेंट हो गया। किसी अज्ञात ट्रक ने उसको कुचल दिया है और वह गंभीर रूप घायल है। उन लोगों ने बताया कि सभी लोग उसको लेकर मेडिसिटी हॉस्पिटल रुद्रपुर लेकर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब वह रास्ते में थे तो उसके साथी रौनक ने बताया कि मेडिसिटी में इलाज करने से मना कर दिया है। इसके बाद वह उसे एसटीएच लेकर गए। जहां पहुंचने तक सुबह सवा नौ बजे गए थे। यहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक पर केस दर्ज किया है।