दो भवन और एक अवैध प्लॉटिंग सील
रुड़की। एचआरडीए की ओर से अवैध निर्माण व अवैध प्लॉटिंग पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। सहायक अभियंता डीएस रावत ने बताया कि बढेडी में अनाधिकृत प्लॉटिंग, नगला और शेरपुर में व्यावसायिक भवन सील किए गए। यह नोटिस के बावजूद जवाब नहीं दे पाए थे और अवैध निर्माण कर रहे थे। सीलिंग की कार्रवाई में अपर अभियंता संजीव अग्रवाल, रवि कुमार, गोविंद सिंह, सोहन और मनविंदर सिंह शामिल रहे।