लखनऊ में डीआरडीओ बनाएगा 600 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल

लखनऊ

राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लखनऊ से सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) की टीम को लखनऊ में 500-600 बिस्तर के दो कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. यह अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस होंगे।
आपको बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लखनऊ के वर्तमान सांसद राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत भी की थी. उन्होंने मुख्यमंत्री से रक्षा मंत्रालय के क्त्क्व् संस्थान की ओर से चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने की पेशकश भी की थी।
प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या राजधानी लखनऊ में ही है. स्थितियों के बेकाबू होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटे में ही राजधानी लखनऊ में 5183 नए केस मिले हैं।
बिगड़ते हालात को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने 4 और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जो अलग-अलग समय पर लोगों की मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ये हैं वो 4 नए हेल्पलाइन नंबर 1. 9918001558 2. 9918001519 3. 9918001450 4. 9918001704
राजधानी लखनऊ में शहरी क्षेत्र के बाद पूरे जिले में अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू लग गया है. रात आठ बजे से सुबह के सात बजे तक कर्फ्यू रहेगा. डीएम लखनऊ ने बताया कि इस दौरान इसेंशियल सर्विस में लगे वाहनों व कर्मियों को छूट होगी।
लखनऊ के साथ-साथ प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर सहित 2000 से अधिक एक्टिव केस वाले सभी जनपदों में रात्रि 08 बजे से प्रातः 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *