वेल्डिंग करते समय एम्बुलेंस में लगी आग, सिलेंडर फटने से चार लोग घायल
लखनऊ
उत्तर पदेश की राजधानी लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब निजी एम्बुलेंस वाहन में बेल्डिंग करते वक्त अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि बेल्डिंग करते समय अचानक लगी आग में एम्बुलेंस में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इससे वहां मौजूद चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। निजी मारुति वैन में बनाई गई एंबुलेंस ने बेल्डिंग करते समय अचानक आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घटना की जानकारी लोगों ने दमकल को दी।सूचना मिलते ही चौक थाने की अग्नि शमन गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। जब तक दमकल कर्मी आग बुझाते तब तक एंबुलेंस में धू धू कर जल गई। एम्बुलेंस में लगा सीएनजी सिलेंडर आग से ब्लास्ट हो गया जिसके चलते वहां पर चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है यहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है घायलों में दमकल कर्मी भी शामिल हैं जो आग बुझा रहे थे उसी समय अचानक ब्लास्ट हो जाने से उनको भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सिलेंडर फटने से अचानक हड़कंप मच गया। ब्लास्ट इतना भयंकर था कि दूर तक लोग दहशत में आ गए। फिलहाल घायलों को ट्रामा सेंटर में पुलिस में भर्ती कराया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है इस हादसे में वेल्डिंग करने वाले कारीगर की लापरवाही सामने आ रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उसी की वजह से हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।