यूपी एटीएस के हत्थे चढ़ा नकली नोटों का वांछित तस्कर, दो साल से थी तलाश
लखनऊ
यूपी एटीएस ने नकली नोटों के वांछित तस्कर राहुल यादव को वाराणसी से गिरफ्तार किया है। प्रयागराज में दर्ज एक मुकदमे में बीते दो साल से एटीएस को राहुल की तलाश थी। राहुल पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी ने बताया कि दो साल पूर्व पश्चिम बंगाल के बप्पा शेख को प्रयागराज से गिरफ्तार कर उसके पास से 3 लाख 40 हजार रुपये के बराबर के नकली नोट बरामद किए गए थे। इसी मामले में बिहार का रहने वाला राहुल यादव वांछित था, जो नकली नोटों को यूपी के अलग-अलग जिलों ओर बिहार में खपाता था। हाल ही में राहुल यादव पर इनाम घोषित किया गया था। इसके बाद उसे वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया। राहुल बिहार के वेस्ट चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव का रहने वाला है। यूपी एटीएस राहुल को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी कि वह नकली नोटों को कहां-कहां खपाता था।