मधुमक्खियों के हमले से दो घायलों में एक की मौत
बाराबंकी
थाना फतेहपुर के यशोदा बाग के पास मधुमक्खियों के झुंड ने बाइक पर जा रहे दो युवकों पर हमला कर दिया। हमले के शिकार हुए दोनों को राहगीरों ने अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। जहां पर एक की मौत हो गयी। उसके मौत की सूचना फैलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत फतेहपुर में संविदा पर काम कर रहे मोहम्मद मुमताज और मुनव्वर दोनों युवक बाइक से पेट्रोल लाने पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। दोनो फतेहपुर के यशोदा बाग के पास पहुंचे ही थे कि अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने दोनों युवकों पर हमला बोल दिया। शोर शराबा सुनकर मौके पर राहगीर पहुंचे। लोगों ने किसी तरह मधुमक्खियों से युवकों को बचाया। तब तक मुमताज और मुनव्वर को मधुमक्खियां काफी डंक मार चुकी थीं। राहगीरों ने दोनों युवकों को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। मुमताज के पूरे शरीर पर मधुमक्खि?यों के डंक लगे हुए थे। उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक का सीएचसी पर इलाज चल रहा है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।