सीरिया में हवाई हमले में 200 विद्रोही उतरे मौत के घाट: रूस
मॉस्को,
सीरिया के एक विद्रोही शिविर में रूस की ओर से किए गए हवाई हमले में कम से कम 200 लड़ाकू मारे गए। मास्को में सैन्य सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी डीपीए ने सीरिया में मौजूद रूसी सैन्य नेताओं के हवाले से कहा कि इसके अलावा, पलमायरा के पास शिविर में बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य युद्धक सामग्री नष्ट कर दी गई।
सैन्य नेता ने कहा कि इस हमले मे भारी मशीन गन और लगभग 500 किलोग्राम हथियार सामग्री के साथ लगभग दो दर्जन ट्रक नष्ट कर दिए गए।
जानकारी के मुताबिक, इस विद्रोही शिविर का इस्तेमाल लड़ाकू समूहों को सीरिया के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी हमले करने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए किया जाता था।
रूसी जानकारी को हालांकि स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया जा सका है। इस क्षेत्र में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) सक्रिय हैं।