कंपनी में हिस्सेदार बनाने का झांसा देकर 25 लाख की ठगी

देहरादून। कंपनी में हिस्सेदार बनाने का झांसा देकर जीएमएस रोड निवासी व्यक्ति से 25 लाख रुपये हड़प लिए गए। आरोपियों ने इसके बाद डील के हिसाब से सामान भी नहीं भेजा और न ही पीड़ित की रकम लौटाई। पीड़ित की तहरीर पर पटेलनगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। धोखाधड़ी को लेकर नमृदा ट्रेडर्स के संचालक राहुल कुकरेती निवासी एचआईजी एमडीडीए कालोनी जीएमएस रोड ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। कहा कि वह लेवल वन इंडिया कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर ईस्ट आलोक राय से संपर्क में आया। नौकरी को लेकर बात हुई तो आरोपी ने पीड़ित को कंपनी में हिस्सेदार बनाने और सामान स्टॉक कर डिमांड आने पर उसकी सप्लाई का झांसा दिया। आरोप है इसके एवज में पीड़ित से आरोपियों ने अपने दिए बैंक खातों में 25 लाख रुपये जमा करा लिए। इसके बाद न पार्टनर बनाया गया है न ही सामान की सप्लाई उनके पास भेजी गई। आरोप है कि धोखाधड़ी में आलोक राय के साथ कंपनी के कंपनी अफसर चंदन शर्मा, अभिनव हांडा, दीपक हांडा, अमित ढाल, राहुल शर्मा, आरती, बॉबी शामिल रहे। पटेलनगर एसएसआई दीपक रावत ने बताया कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *