फौजी बता कार बेचने की डील कर दो लाख ठगे

देहरादून। ऑन लाइन पोर्टल ओएलएक्स पर कार बेचने की डील कर 2.03 लाख रुपये ठग लिए गए। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि धोखाधड़ी को लेकर दयानंद सेमवाल निवासी निकट कांजी हाउस, गढवाल सभा ने केस दर्ज कराया। कहा कि उन्होंने ओएलएक्स पर एक कार बिक्री की पोस्ट देखी। बात हुई तो कार मालिक ने खुद को आर्मी हवलदार बताया। फोन पर कार बेचने की डील पूरी हो गई। आरोप है कि उसने एडवांस अपने खाते में 28 और 29 जनवरी को 2.03 लाख रुपये जमा करा लिए। इसके बाद कहा कि कार सहारनपुर पहुंच गई। तब 37 हजार मांगे गए। पीड़ित ने देने से मना कर दिया। आरोप है कि इसके बाद कार नहीं मिली। तब पीड़ित को समझ आया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई। पुलिस तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *