मृतक शिवकली के घर पहुँचे सदर तहसीलदार घनश्याम भारतीय

अमेठी।
कोतवाली क्षेत्र में कच्चा मकान गिरने से हुई महिला की मौत की सूचना सदर तहसीलदार घटनास्थल पहुँचे। परिजनों को ढांढस बधाते हुये पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार आर्थिक सहायता दिये जाने की बात की है। विदित हो कि मुसाफिरखाना कोतवाली के पूरे जगई नेवादा किशुनगढ़ में मंगलवार को बारिश की वजह से कच्चा मकान गिर गया। जिसमें शिवकली पत्नी राम आधार 58 वर्षीय मौजूद थी। परिजन व ग्रामीण ने महिला को  मलबे से बाहर निकाला, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। सूचना पर जॉइंट मजिस्ट्रेट संजीव मौर्य के निर्देश पर तहसीलदार घनश्याम भारतीय व प्रशिक्षु एस डी एम रीतू मौकास्थल पर पहुँच परिजनों को ढांढस बधाते हुये पोस्टमार्टम के बाद आर्थिक सहायता के तहत नियमानुसार मदद देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजस्व कर्मी गौरव यादव, अमृत लाल, ग्राम पंचायत अधिकारी लाल बहादुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *