जरुरतमंद दिव्यांगों को बांटी राशन किट
देहरादून। पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान ने जरूरतमंद दिव्यांगों को 25 राशन किट बांटी। कार्यक्रम का आयोजन संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन बाहरी के चंद्रनगर कार्यालय में किया गया। राशन किट में करीब एक महीने के सामान में आटा, चावल, दाल, रिफाइंड, नमक, हल्दी, मिर्च मसाले आदि शामिल हैं। राशन का सहयोग दून इंटरनेशनल स्कूल चेयरमैन दविंदर सिंह मान ने किया। मौके पर आज़ाद अली, सुनीता, प्रताप थापा, सुमित, अरुण, सचिन, रमेश, तारा, सुनीता, सलमान खान उपस्थित थे।