लायंस क्लब ने डॉ. सुशीला तिवारी महाविद्यालय में किया पौधरोपण
रुद्रपुर
लायंस क्लब सिटी खटीमा की ओर से डॉ. सुशीला तिवारी बीएड कॉलेज में पौधरोपण किया गया। क्लब के सदस्यों ने फलदार व छायादार पौधे रोपे। लोगों से कम से कम दस पौधे रोपने की अपील की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, भाषण, लोक गीतों पर आधारित नृत्य और पर्यावरण संरक्षण विषय पर नाट्य की मोहक प्रस्तुति दी। कॉलेज की एमडी डॉ. पूनम सिंह ने क्लब का आभार जताया। क्लब के सचिव जितेंद्र पारूथी, अध्यक्ष बीसी जोशी, कोषाध्यक्ष विनीत गुप्ता, जगदीश बिष्ट, राजकुमार अरोरा, प्रवीण उपाध्याय, कैप्टन दीवानी चंद, जगदीश शर्मा, कॉलेज के प्राचार्य बीएस मौर्य तथा डॉ. विजय सिंह, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. हरिओम, प्रकाश सिंह शामिल रहे।