पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
अल्मोड़ा(आरएनएस)। बालकदेव पुस्तकालय जौरासी पिथौरागढ़ की तरफ से आयोजित पुस्तक समीक्षा पुरस्कार कार्यक्रम के तहत विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस प्रतियोगिता में कमल ने प्रथम और अंजली भाटिया ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। तृतीय पुरस्कार सुमित सिंह मुनौला और मनीष भाटिया को तथा दिया महर, डौली भाटिया और मोहित सिंह महर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रथम पुरस्कार के तौर पर एक हजार रुपये और द्वितीय पुरस्कार सात सौ रुपये नकद प्रदान किए गए। अटल आदर्श इंटर कालेज जौरासी में आयोजित पुरस्कार समारोह में प्रभारी प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। पुरस्कार राशि की व्यवस्था पिथौरागढ़ निवासी योगेंद्र चंद की तरफ से की गई है। अटल आदर्श इंटर कालेज जौरासी के विद्यार्थियों के लिए बालकदेव पुस्तकालय की तरफ से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। विद्यार्थियों को पुस्तकालय से अपनी मन पसंद की कोई भी पुस्तक ले जाकर उसकी समीक्षा लिखने का टास्क दिया गया था। अटल आदर्श इंटर कालेज में प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह, शिक्षक महेंद्र प्रसाद, मधु, सोनी अवस्थी के साथ पुस्तकालय का संचालन करने वाले वरिष्ठ पत्रकार शंकर सिंह भाटिया, डा.होशियार सिंह बोरा, डा. बीना बोरा, जगत सिंह एवं रवींद्र भाटिया ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।