लायंस क्लब ग्रेटर ने तिरंगा यात्रा कर बांटे एक हजार झंडे
काशीपुर
लायंस क्लब ने एक हजार तिरंगों को क्षेत्र में वितरित किया गया। हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ते हुए लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर ने एक हजार राष्ट्रीय ध्वज तैयार कराकर उन्हें वितरित करने का निर्णय लिया था। जिसके लिए एक सामूहिक रैली का आयोजन किला बाजार से महाराणा प्रताप चौक तक कर तिरंगे वितरित किए गए। रैली में क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर उषा चौधरी, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एमएनए विवेक रॉय, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट व एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने क्लब के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए नागरिकों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। क्लब अध्यक्ष लॉ. अनुराग सोलंकी, सचिव लॉ. गौतम मेहरोत्रा व कोषाध्यक्ष लॉ. नीरज अग्रवाल ने तिरंगा तैयार करने वालों का आभार व्यक्त किया। यहां पर डॉ. भरत भूषण, अभिषेक गोयल, राजीव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अनुराग सिंह, डॉ. मयंक अग्रवाल, अभिषेक गोयल, मयंक गुप्ता, अमन बाली, प्रमोद तोमर, संतोष मेहरोत्रा, अतुल अग्रवाल, सूर्य प्रताप आदि मौजूद रहे।