डीएम ने लिया अतिवृष्टि क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा

रुद्रप्रयाग

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जखोली ब्लॉक में हुई अतिवृष्टि से क्षेत्र में आवासीय भवन एवं कृषि भूमि को हुए नुकसान का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। साथ ही प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। डीएम ने ग्रामीणों को हुए नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने सभी अफसरों को त्वरित कार्रवाई कर आपदा क्षेत्र का सर्वे करने, सभी प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने एवं मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद सहित जिले के अन्य अधिकारियों के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्र चिरबटिया और लुठियाग का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बारिश एवं भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुए गांवों के रास्तों को मनरेगा में मरम्मत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रभावित गांवों में विद्युत एवं पेयजल लाइनों को जो भी क्षति पहुंची उन्हें यथाशीघ्र ठीक करने, उप जिलाधिकारी को कृषि भूमि, आवासीय भवन एवं फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वे करवाते हुए बिना देरी किए प्रभावितों को उचित मुआवजा देने, चिरबटिया लुठियाग के विजय पाल सिंह एवं बलदेव सिंह के मकान को हुए नुकसान को देखते हुए उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के साथ ही जिला भू-वैज्ञानिक अधिकारी को आपदाग्रस्त क्षेत्र का भू गर्भीय निरीक्षण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मखेत में क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण त्वरित कार्रवाई से करने के भी निर्देश दिए, ताकि ग्रामीणों की आवाजाही में कोई समस्या न हो। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों का त्वरित सर्वे करवाने के लिए अन्य तहसीलों के पटवारियों एवं लेखपालो की भी मदद के लिए बुलाया जाए, ताकि सर्वे जल्दी पूरा हो सके। कहा कि कोई भी परिवार सर्वे से वंचित न रह सके। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, उप जिलाधिकारी जखोली परमानन्द राम, अधिशासी अभियंता लोनिवी जेएस रावत, नायाब तहसीलदार राम किशोर ध्यानी सहित अधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *